राज्यहरियाणा

Haryana: कैथल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- राहुल की सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को हरियाणा के कैथल के गांव शिमला में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब सत्ता निष्पक्ष की बजाए भेदभावपूर्ण कार्यवाही करने पर उतारू हो जाए तो विपक्षी दलों को एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए। आज वह वक्त आ गया है।

उन्होंने कहा भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार पार्टी इकाइयों की तरह अपनी समर्थक खाप-पंचायतें और अलग-अलग बिरादरियों के संगठन खड़ा कर समाज को आपस में लड़ाकर राज करने का वहम दिल से निकाल दें। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश की 36 बिरादरी अपने हकों की लड़ाई लडऩे की हिम्मत रखती है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से जाति विशेष की बजाए संयुक्त रूप से संगठन और खाप-पंचायतों का गठन करने का आह्वान किया।

टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार के अनगिनत नेताओं और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। इनमें गतिशीलता से कार्रवाई की बजाए विपक्ष को बदले की भावना से निशाना बनाया जा रहा है। इसके चलते सरकार की कार्यशैली की हर तरफ भर्त्सना हो रही है।

इसके अलावा भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने गेहूं, सरसों, सब्जी, आम व अन्य फसलों में हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग सरकार से की। इसके साथ ही तंज कसते कहा कि सरकार देश-प्रदेश की आम जनता की बजाए कुछ पूंजीपति घरानों का अपेक्षाकृत ज्यादा ख्याल रख रही है। इसके कारण किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी और समाज का हर मेहनतकश वर्ग आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

इस अवसर पर रत्न मान, गुरनाम सहारण, जोगेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह सहारण, सोनू, जियालाल, जिले सिंह, टेक चंद मोर, छोटा राम, जोरा सिंह, बदन सिंह, बलबीर सिंह, मनप्रीत सिंह, पीयूष मोर, महावीर सिंह, सुभाष सिंह, मास्टर राजकिशन व रमेश कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button