मध्यप्रदेश पुलिस के मैदानी अधिकारियों के लिए DISASTER MANAGEMENT आपदा प्रबंधन

मध्यप्रदेश पुलिस के मैदानी अधिकारियों के लिए DISASTER MANAGEMENT आपदा प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय सेमीनार का उद्घाटन संपन्न।
मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भोरीं भोपाल में आज 08/04/25 को प्रदेश से आए हुए मैदानी पुलिस अधिकारियों के दो दिवसीय आपदा प्रबंधन सत्र का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्री राजाबाबू सिंह के निर्देशन एवम मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ
उद्घाटन सत्र हेतु पुलिस अकादमी में पधारे मुख्यातिथि श्री राजा बाबू सिंह को सशस्त्र गार्ड द्वारा सलामी दी गई एवम अधिकारियों के द्वारा अभिवादन किया गया।
सत्र प्रारंभ पर सहायक निदेशक प्रशासन एवम बेसिक ट्रेनिंग श्री नीरज पांडे द्वारा मुख्य अतिथि का प्लांटर देकर स्वागत किया एवम स्वागत उद्बोधन दिया।सहायक निदेशक सेमीनार एवम AIG ट्रेनिंग श्रीमती श्रद्धा जोशी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए मुख्य अतिथि को अकादमी का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर श्रीमती रश्मि पाण्डेय SP पीटीएस एवम श्री राजीव त्रिपाठी उप पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे ।
श्रीमती यास्मीन जैहरा सहायक निदेशक सम्पदा के द्वारा उद्घाटन सत्र में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि के लिए आभार प्रदर्शन किया।
इस दो दिवसीय सेमीनार में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से उप पुलिस अधीक्षक–03
निरीक्षक—21
उप निरीक्षक—23
सहायक उप निरीक्षक-03
कुल 50 मैदानी पुलिस अधिकारी उपस्थित हुए।
सेमीनार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सुश्री आरती कतीजा RI,श्री मुन्नालाल ,श्री विजय गौर सूबेदार ,श्री नोहर सिंह,श्री दिलीप शर्मा,
सूबेदार यादव,
राजीव पाराशर,
मंजू राठौर एवम सेमीनार कार्य मे लगे अन्य पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।