40 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का विधायक भगवानदास सबनानी ने किया भूमि पूजन

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने रविवार को वार्ड 28 में बनने वाली सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। क्षेत्र के हर्षवर्धन नगर राहुल नगर चित्रगुप्त नगर की मुख्य सड़क पर सीसी रोड एवं नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक सबनानी ने कहा कि क्षेत्र की जनता से जुड़ी हुई मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना हम जन प्रतिनिधियों का कर्तव्य है, और मैं इसके लिए संकल्पित हूं, क्षेत्र की जनता की सुविधाओं में वृद्धि हो और क्षेत्र के विकास के साथ ही उसकी सुंदरता में भी बढ़ोतरी हो यही मेरा उद्देश्य है, और इस सबके लिए मुझे आप लोगों का निरंतर सहयोग चाहिए, समय-समय पर आप लोगों द्वारा मुझे क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया जाता है जिसका निराकरण करने के लिए योजनाएं बनाकर काम किया जाता है, हमारे क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य किया जा रहे हैं और उनका निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। आने वाले समय में हमारे विधानसभा क्षेत्र में कई बड़ी योजनाएं भी आने वाली हैं जिससे क्षेत्र की जनता को उसका लाभ भी बहुत जल्द मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा करुणाधाम मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाडे माता शबरी मंडल अध्यक्ष हेमंत बडगैया वरिष्ठ भाजपा नेता महेश जोशी लीलाधर यादव दिनेश भारती कौशल्या रजक पायल शिवहरे निधि चौरसिया राजेश सक्कू महावर दिनेश डोंगरे गोविंद वर्मा रमा शर्मा शीला तायडे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रह