इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इसमें कोलकाता की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच को देखने के लिए कोलकाता के मालिक शाहरुख खान भी पहुंचे। उन्होंने मैच के बाद विराट कोहली के साथ डांस भी किया जिसका वीडियो हर तरफ वायरल है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में अपनी टीम की विशाल जीत के बाद शाहरुख खान काफी खुश नजर आए। शाहरुख मैदान पर आए और उन्होंने सभी खिलाड़ियों को गले लगाया। उन्होंने कोहली से भी मुलाकात की और उन्हें कसकर गले लगाया। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को पठान फिल्म के फेमस गाने ‘झूमे जो पठान’ के डांस स्टेप्स भी सिखाए। जिसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि दोनों कितने खुश हैं।
On one side the fan war is going on. And Other Side Both the kings. Sharing love by standing with each other. I love Virat despite being an SRKian#KKRvRCB #ShahRukhKhan pic.twitter.com/5fcDO8mjxX
— SRKian_BaBa (@SRKian_BaBa) April 6, 2023
शाहरुख ने पहले विराट कोहली से हाथ मिलाया और फिर उनके गाल खींचे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मैदान पर विराट ने शाहरुख खान के साथ झूमे जो पठान सॉन्ग पर डांस भी किया। फैंस को यह वीडियो खूब पंसद आ रहा है। दोनों की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं।