अपराधपंजाबराज्य

Ludhiana News: नशे में पत्नी व बेटे पर किया तेजधार हथियारों से हमला, छोटे बेटे को साथ ले गया आरोपी पति

समराला हलके के गांव कोटला के रहने वाले आरोपी हरजीत सिंह उर्फ जीता ने अपनी पत्नी जसविंदर कौर (40) व अपने बेटे लवप्रीत सिंह (17) पर नशे की हालत में तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें खेतों में फेंक दिया। यही नहीं आरोपी छोटे बेटे मनजोत सिंह (13) को साइकिल पर बैठाकर फरार हो गया। घायलों को समराला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

घायल जसविंदर कौर के भाई लखविंदर सिंह ने बताया कि मेरा बहनोई नशे का आदी है। इसी वजह से अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा रहता था। पहले भी दो बार बहन और बहनोई का पंचायत बुलाकर समझौता हो चुका है। अभी थोड़े दिन पहले बहन के दो ऑपरेशन हुए थे। भांजा लवप्रीत सिंह 12वीं कक्षा में पढ़ता है। लखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी हरजीत सिंह दूसरे बेटे जोत सिंह को अपने साथ ले गया है।

डर है कि कहीं वो उस पर भी हमला न करे। समराला के सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गांव कोटाला का एक लड़का व उसकी मां की हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया है। लखविंदर सिंह ने बताया कि जैसे हमें खबर मिली वैसे ही गांव कोटला पहुंचे। गांव के किसी व्यक्ति ने बहन और भांजे को खेतों से नहीं उठाया था और न ही किसी ने उन पर कोई कपड़ा डाला।

आरोपी ने बहन के हाथ व भांजे के कान-बाजू काट दिए हैं, जो उनके शरीर से लटके हैं। जब गांव कोटला पहुंचा तो लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। फोन के 20 मिनट बाद एंबुलेंस आई। लखविंदर कहना है कि अब पंजाब में ऐसे हालात हो गए हैं कि लोग तमाशा देखते हैं और कोई किसी की मदद नहीं कर रहा है। इस संबंध में समराला एसएचओ भिंडर सिंह का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। समराला पुलिस ने पोस्टर भी जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button