निर्मला सीतारमण बोलीं- ब्याज दर जोखिमों के बारे में सतर्क रहें बैंक, निरंतर आकलन का दिया सुझाव
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक के धड़ाम होने के बाद बैंकों से कर्ज दर जोखिमों के बारे में सतर्क रहने और निरंतर तनाव का आकलन करने को कहा। वित्त मंत्री ने कहा, बैंकों को उचित सावधानी बरतनी चाहिए और जोखिम प्रबंधन, जमा व परिसंपत्ति आधार के विविधीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए नियामक ढांचे का पालन करना चाहिए।
वित्त मंत्री ने शनिवार को विभिन्न वित्तीय स्वास्थ्य मानकों पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) से प्रदर्शन की समीक्षा की। दो घंटे चली बैठक में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने समेत क्रेडिट सुइस से संकट पर चर्चा हुई।
वित्त मंत्री ने अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों दृष्टिकोणों से विकासशील व तत्काल बाह्य वैश्विक वित्तीय तनाव पर भी चर्चा की। वित्त मंत्री ने बैंको को तनाव बिंदुओं की पहचान करने के लिए व्यापार मॉडल को बारीकी से निगरानी करनी की सलाह दी।
वित्तीय झटके से बचने को तैयार
सार्वजनिक बैंकों के प्रमुखों ने वित्त मंत्री को बताया कि वे सर्वोत्तम कॉर्पोरेट प्रशासन प्रथाओं, नियामक मानदंडों का पालन करते हैं। मजबूत संपत्ति-देयता व जोखिम प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखते हैं। बैंकों ने बताया कि वे वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों के प्रति सतर्क हैं। संभावित वित्तीय झटके से खुद को बचाने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।