राजस्थान-सिरोही में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के विरोध में उतरे लोग
सिरोही/आबूरोड.
आबूरोड में नगर पालिका प्रशासन ने टीटीई कॉलोनी स्थित भूखंड पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई की। यहां एक व्यक्ति ने मौके पर दीवार बनवाकर अतिक्रमण कर रखा था। इस दौरान टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ देर बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें समझाबुझाकर शांत कराया।
शहर के टीटीई कॉलोनी स्थित सार्वजनिक भूखंड पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर नगर पालिका के कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक मीणा, कार्यवाहक जमादार दिलीप कुमार, रोहित और सफाई कर्मचारी सुनील अपने सहयोगियों के साथ यहां पहुंचे। इन लोगों ने जैसे ही जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू करवाया। वैसे ही कुछ लोग वहां आ गए। इन लोगों ने नगर पालिका के कार्य का विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने समझाबुझाकर इनको शांत कराया। इसके बाद भूखंड पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया गया। अतिक्रमण हटाने की कारवाई के दौरान अधिशासी अधिकारी तेजराज भंडारी मौजूद रहे।