राज्य
बेलगहना चौकी क्षेत्र में गाज गिरने की हुई घटना, दो की मौत
खोंगसरा
मरही माता मंदिर के पास रविवार को शाम को बादल गरजने के साथ वर्षा हुई। इस दौरान दो लोगों पर गाज गिरने से मौत हो गई। पांच लोग भी झुलस गए हैं।
मृतक का नाम अश्वनी रजक बहोरन रजक 36 , रामचंद्र साहू पिता बिहारी 31 निवासी दैजा, टिकरीपारा है। मरही माता में दर्शन के बाद वहीं पर बैठे हुए तभी वर्षा के साथ गाज से दो की मौत हो गई पांच घायलों को टेंगनमाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया। झुलसने वालों दीपक यादव, अभिषेक यादव, अभय रजक, अजय विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा शामिल है।