राज्य

राजसमंद-राजस्थान में 70 फीट गहरे कुएं में गिरे बालक का दो दिन बाद भी नहीं रेस्क्यू

राजसमंद.

जिले के कानावास छापरी गांव में 50 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी 70 फीट गहरे कुएं में गिरे 13 साल के मासूम को बाहर नहीं निकाला जा सका है। फिलहाल SDRF की टीम मोटर से पानी बाहर निकालने में जुटी है, जिसके बाद बच्चे की तलाश की जाएगी। कुएं के पास एनीकट से लगातार आ रहा पानी रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी बाधा बन रहा है।

मामले के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे ललित सिंह (13) निवासी पालरा गांव अपने नाना के घर आया हुआ था और शुक्रवार दोपहर को बकरियां चराने जंगल में गया था। पानी भरने के लिए कुएं पर जाने के दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिर गया। ललित के साथ गए बच्चों ने उसके नाना गणेश सिंह को इस बारे में जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी भवानी शंकर ने राजसमंद से सिविल डिफेंस के 6 सदस्यों की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका। शनिवार शाम को उदयपुर से SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर 6 मोटर लगाकर पानी की निकासी शुरू की लेकिन इसमें भी सफलता नहीं मिल पाई। रविवार सुबह राजसमंद से पहुंची सिविल डिफेंस और SDRF की टीमों ने फिर से संयुक्त प्रयास शुरू कर 60 एचपी की बड़ी मोटर कुएं में उतारी, लेकिन कुछ समय के बाद ये मोटर जल गई। कुएं में लगातार बढ़ रहे पानी ने रेस्क्यू कर रही टीमों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। बहरहाल एक और मोटर लगाकर पानी निकाला जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button