खेड़ापति माता मंदिर की कलश यात्रा में शामिल हुए सबनानी

31 मार्च भोपाल – नवरात्रि के पावन अवसर पर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोटरा गांव में स्थित
खेड़ापति माता मंदिर में कलश स्थापना हेतु भव्य कलश यात्रा निकल गई, यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी सम्मिलित हुए। कोटरा गांव में खेड़ापति माता के मंदिर में कलश स्थापना से पहले साई मंदिर नेहरू नगर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए खेड़ापति माता मंदिर पर जाएगी। कलश यात्रा में क्षेत्रीय विधायक भगवानदास सबनानी सम्मिलित हुए और सभी को इस शुभ अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी, श्री सबनानी ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर खेड़ापति माता के मंदिर में कलश स्थापना होना अति शुभ अवसर है। मैं लीलाधर यादव सहित समिति के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं कि जो उन्होंने इस शुभ अवसर पर इस पवित्र आयोजन की तैयारी की, मंदिर में कलश स्थापना अति विशेष माना गया है, हमारे मंदिरों में कलश दर्शन का भी विशेष में महत्व है और कलश दर्शन से बड़ा पुण्य मिलता है, इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य विकास शर्मा राजेंद्र राठौड़ नंदकिशोर तेलकर दिनेश भारती कमल सिंह यादव हरि सिंह मालवीय बाबूलाल यादव राजेश पाठक रोशन चंद्र राजेश सेन डिंपल श्रीवास्तव समिति बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।