मां कर्मा देवी जयंती के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सबनानी

भोपाल – दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित भीम नगर बस्ती में मां कर्मा देवी जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहू समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी मुख्य रूप से उपस्थित हुए और मां कर्मा देवी के चित्र पर पुष्प माला पहनकर उन्हें प्रणाम किया,और सभी की शुभ शांति की प्रार्थना की एवं उपस्थित सभी जनों को इस शुभ अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी। श्री सबनानी ने कहा कि मां कर्मा देवी का जीवन त्याग भक्ति और समाज सेवा की प्रेरणा देता है, और आज की नई पीढ़ी को अपने आदर्शों और दायित्वों का हर हाल में पालन करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में साहू समाज के मेधावी छात्र और छात्राओं का विधायक सबनानी और महापौर परिषद के सदस्य आरके सिंह बघेल द्वारा सम्मान भी किया गया और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रतिवर्ष साहू समाज द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित होता है। इस अवसर पर भीम नगर साहू समाज के अध्यक्ष शिवचरण साहू भाईराम साहू छोटेलाल साहू धनराज साहू धनीराम साहू महिला समिति के अध्यक्ष कौशल्या शाहू रजनी साहू ज्योति साहू सुमन साहू शाहिद बड़ी संख्या में साहू समाज के बंधु उपस्थित रहे