मध्य प्रदेश

ट्रेन में मोबाइल चोरी कर आउटर पर कूदा आरोपी, आरपीएफ ने रंगे हाथों पकड़ाचलती

भोपाल मंडल में रेल सुरक्षा बल द्वारा निरंतर गश्त और सतर्कता के चलते रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 05 जून, 2025 को सुबह लगभग 04:00 बजे एक संदिग्ध मोबाइल चोर को चलती ट्रेन से आउटर पर उतरते समय रंगे हाथों पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक श्री योगेन्द्र शर्मा एवं आरक्षक श्री ललित विश्वकर्मा रेल सुरक्षा बल पोस्ट भोपाल द्वारा भोपाल स्टेशन के इटारसी साइड आउटर पर अपराध रोकथाम ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान गाड़ी संख्या 12625 (केरल एक्सप्रेस) के धीमी गति से गुजरते समय एक व्यक्ति पिट्ठू बैग के साथ चलती गाड़ी से आउटर पर उतरा। संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जवानों ने उसे रोका और पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान व्यक्ति की पहचान नितेश (उम्र 40 वर्ष), निवासी , इंदौर के रूप में हुई। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें दो मोबाइल फोन पाए गए। इनमें से एक रियलमी कंपनी का मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत ₹15,000 थी, वह पासवर्ड से लॉक था जिसे वह खोल नहीं पाया।

इसी दौरान दूसरे मोबाइल पर कॉल आने पर उक्त मोबाइल के वास्तविक स्वामी श्री सुनील कुमार यादव (उम्र 31 वर्ष), निवासी , बिहार से संपर्क हुआ। उन्होंने बताया कि वे वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस के सामान्य कोच में यात्रा कर रहे थे और उक्त मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था, जिसे ट्रेन में उनके बगल में बैठा एक व्यक्ति चुपके से लेकर उतर गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि उक्त संदिग्ध को जीआरपी भोपाल को सुपुर्द कर दिया गया है। जीआरपी थाना भोपाल में आरोपी के विरुद्ध अपराध अंतर्गत भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 305(C) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान अपने कीमती सामानों की सतर्कता से निगरानी रखें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम रेल सुरक्षा बल या रेलवे अधिकारियों को दें। भोपाल मंडल यात्रियों की सुरक्षा हेतु कर्तव्यनिष्ठ है और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button