विधायक भगवानदास सबनानी ने किया राशन कार्ड का वितरण

दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 46 में आयोजित बीपीएल राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने हितग्राहियों को बीपीएल राशन कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग के लोगों का लाभ हो रहा है। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की योजनाओं के द्वारा हर वर्ग के लोगों की उन्नति हो रही है, हर हितग्राही को योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार संकल्पित है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंच कर उन्हें इसका लाभ दिलाने में उनकी मदद करें। इस अवसर पर पंचशील मंडल अध्यक्ष डॉ.प्रियेश उपाध्याय रामसागर यादव विनोद प्रजापति रश्मि पांडे तुलसीराम रजक हरिओम गिरी प्रमोद राठौड़ नंदू सनन से चंद्रभान यादव राहुल मालवीय राकेश मालवीय विजय लाजीवाल रतन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थ