अंतर्राष्ट्रीय
चॉकलेट, पाकिस्तानी करेंसी और गोला-बारूद बरामद… बारामूला में एंटी टेरर ऑपरेशन के दौरान दो आतंकी ढेर

चॉकलेट, पाकिस्तानी करेंसी और गोला-बारूद बरामद… बारामूला में एंटी टेरर ऑपरेशन के दौरान दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और 28 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इस कड़ी में सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यहां LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद किया है. इन आतंकियों के पास से कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट भी मिले हैं.