राहुल गांधी को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव का बयान कहा – राहुल गांधी का रिकॉर्ड रहा है कि वो देश की इज्जत बाहर जाकर बिगाड़ते हैं

राहुल गांधी को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव का बयान
कहा – राहुल गांधी का रिकॉर्ड रहा है कि वो देश की इज्जत बाहर जाकर बिगाड़ते हैं
बाबा महाकाल सद्बुद्धि दें इस बार वो बाहर जाकर ऐसा न करें
फिर भी ये राहुल गांधी की इच्छा पर है
राहुल गांधी देश की इज्जत दुनिया में टोपी उछालने का काम ना करें
राजनीति करनी है तो देश के अंदर करें
आप पार्लियामेंट के सदस्य हैं, जो बात रखनी है वहां रखें
विदेश में ऐसा कोई नेता नहीं है जो अपने देश का बाहर इस तरह माहौल बनाता है
यह कांग्रेस का चरित्र है
कांग्रेस के लोगों को चाहिए कि वह अपने नेता को कंट्रोल करें
सिविल सर्विस डे के अवसर बोले मुख्यमंत्री
आज के दिन में सभी लोक सेवकों को सिविल सर्विसेज डे की शुभकामनाएं देता हूं
अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोक सेवकों को कहा कि सम्मान किया गया है
21 अप्रैल 1947 को तत्कालीन उप प्रधानमंत्री वल्लभभाई पटेल ने सिविल सर्विस को लेकर आउटलाइन रखी थी..
आजादी के बाद से हम देखते हैं कि कई लोग सेवकों ने अपनी उत्कृष्ट काम के काम पर लोकतंत्र को और ज्यादा मजबूत किया है
मैं सिविल सर्विस डे के अवसर पर सभी लोक सेवको को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं