मध्य प्रदेश
बिहार से शादी कर इंदौर लौट रहा था परिवार,रायसेन जिले में सड़क हादसे में 6 लोगों की

बिहार से शादी कर इंदौर लौट रहा था परिवार,रायसेन जिले में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत। रायसेन में भोपाल-जबलपुर रोड पर घटना बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया के पास सोमवार सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच की है।
हादसे में इन लोगों की मौत हुई
मोहनलाल कुरील पुत्र महावीर प्रसाद (68)
चंदा देवी पुत्र मोहनलाल (60) उदयपुर राजस्थान
नरेंद्र पुत्र बालाराम चोपड़ा (30) इंदौर
सरिता पत्नी रवि खोलवाल (25) चंदन नगर इंदौर
तस्वी उर्फ चीनू पुत्री रवि (2) इंदौर
सुनील (ड्राइवर)
हादसे में ये 3 लोग घायल हुए
दीपक पुत्र बालाराम चोपड़ा निवासी उज्जैन
रवि खोलवाल पुत्र भगीरथ (27) निवासी इंदौर
संगीता पति दीपक चोपड़ा (25) निवासी इंदौर