सिध्द भाऊ एवं सबनानी ने किया सहायता केंद्र का शुभारंभ

पंचायत अरेरा कॉलोनी एवं होशंगाबाद रोड द्वारा सहायता केंद्र का शुभारंभ सिद्ध भाऊ एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा किया गया। सिंधी पंचायत अरेरा कॉलोनी एवं होशंगाबाद रोड द्वारा संचालित सहायता केंद्र के द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके और उन्हें इन योजनाओं के मिलने में किसी प्रकार की कोई कठिनाइयां आ रही हो तो उसकी सहायता हेतु पंचायत द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसके द्वारा सभी को इन योजनाओं का लाभ सरलता से मिल सके, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा, अध्यक्ष जयपाल राजदेव ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 9993125963 पर फोन कर जनमानस को इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। सिद्ध भाऊ जी ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा प्रयास है और सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले सके, इसकी चिंता सिंधी पंचायत अरेरा कॉलोनी द्वारा की गई इसके लिए मैं पंचायत के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं की ज्यादा से ज्यादा लोग इस हेल्पलाइन के द्वारा योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ ले सकें, विधायक सबनानी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और उनका लाभ भी जनता को मिल रहा है हमारी मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा भी जनता की भलाई के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, डॉ मोहन यादव जी के द्वारा इन योजनाओं के क्रियावरन का विशेष ध्यान रखा जाता है साथ ही हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी जनमानस को इन योजनाओं से जोड़ा जाता है, पंचायत द्वारा शुरू की हेल्पलाइन से जनता को योजनाओं की जानकारी के साथ ही उन्हें इसका लाभ मिल सके इसके लिए यह हेल्पलाइन नंबर उपयोगी साबित होगा मैं सभी पंचायत के सदस्यों को इस नई पहल के शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं साथ ही सभी को श्रीराम नवमी की भी शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर सचिव तरून मूलचंदानी उपाध्यक्ष तुलसी नेवनानी सहसचिव राजेश सुखरमानी श्याम सुंदर गोपलानी शिवदास थरानी सही सभी पंचायत के पदाधिकारी के साथ क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।