सबनानी ने किया आकृति गार्डन के मुख्य मार्ग के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन

भोपाल – दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 27 में स्थित आकृति गार्डन के मुख्य मार्ग का भूमि पूजन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आकृति गार्डन रहवासी समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह द्वारा विधायक जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्री सबनानी ने कहा कि वार्ड 27 वह वार्ड है जिससे मुझे सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए हैं और हमारे विधानसभा में रिकॉर्ड बना है मैं सदा वार्ड 27 के निवासियों का आभारी रहूंगा। आज हम आकृति गार्डन से गोपाल नगर तक के मूख्य मार्ग का भूमि पूजन कर रहे हैं, साथ ही संपर्क मार्गो का काम भी जल्दी शुरू हो जाएगा, और जल्द ही हमारे विधानसभा क्षेत्र में नेहरू नगर से पीएनटी चौराहे तक सिक्स लेन का काम भी आने वाले समय में होगा, जो हमारे विधानसभा क्षेत्र सुविधा और सुगम यातायात मिलेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े पूर्व पार्षद सरोज राकेश जैन वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जैन बूथ अध्यक्ष दीपक चौधरी वार्ड प्रभारी लीलाधर यादव कविता अनुरागी सतीश गंगराड़े समिति बड़ी संख्या में आकृति गार्डन के रहवासी उपस्थित