मध्य प्रदेश
वार्ड 48 के बीजेपी पार्षद अरविंद वर्मा के निगम कर्मियों के साथ गाली गलौज के ऑडियो वायरल होने
वार्ड 48 के बीजेपी पार्षद
अरविंद वर्मा के निगम कर्मियों के साथ गाली गलौज के ऑडियो वायरल होने के बाद निगम कर्मियों ने पार्षद के खिलाफ खोला मोर्चा बीजेपी पार्षद के जन्मदिन पर लगे होर्डिंग पोस्टर निकाल ले गए निगम कर्मी दुकानदारों ने लगाए थे पार्षद के पोस्टर जिससे बदले की कारवाही करते हुए निगम कर्मियों ने वार्ड 48 के हॉकर्स कॉर्नर के दुकान दारों पर जबरिया चालानी कारवाई कर दी और सभी के 2500रुपए की चालान काट कर दुकानों को ले गए
*जिससे नाराज दुकानदार कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे स्थान मनीषा मार्केट,नाटकीय घटना क्रम*