मध्य प्रदेश
राजधानी भोपाल से 40 साल बाद यूनियन carbide का जहरीला कचरा हो रहा बाहर
राजधानी भोपाल से 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा हो रहा बाहर12 कंटेनर लेकर निकले जहरीला कचरा पीथमपुर. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा जा रहा कचरा,ट्रेफिक पुलिस ने बनाया प्लानजहरीले कचरे को कंटेनर के सहारे कड़ी सुरक्षा से ले जाया जा रहा है, भारी पुलिस बल मौजूदकंटेनर के साथ एम्बुलेंस,पुलिस, फायर दमकलें साथ चल रही है