खजराना गणेश के दर्शन को पहुंचीं ”मिसेज मोदी”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन एक बार फिर इंदौर पहुंचीं और उन्होंने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर बप्पा से आशीर्वाद लिया… इस दौरान उनके साथ उनका भाई और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे… बताते हैं कि जशोदा बेन ने करीब 15 मिनट गर्भगृह में रहकर बप्पा से आशीर्वाद लिया… इस दौरान मंदिर के पुजारी जयदेव भट्ट ने पूजा-अर्चना करवाई… वे बुधवार रात करीब 11.30 बजे इंदौर पहुंची थीं… मालूम हो कि जशोदा बेन पूर्व में भी बिजासन माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में आशीर्वाद लेने पहुंच चुकी हैं… खबरों के अनुसार, जब वे 2017 में इंदौर आई थीं तो उन्होंने पीएम मोदी से जुड़े एक सवाल पर कहा था कि मोदी तो मेरे मन में बसे हैं… हम दोनों देश के प्रति अपना-अपना दायित्व निभा रहे हैं… वे देश की उन्नति के लिए कार्य कर रहे हैं, तो मैं भी शिक्षिका के रूप में आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगा रही हूं..!