दिल्ली में इस बार एक मिठाई की दुकान के पास धमाका, तेज आवाज के साथ उठा धुआं, पुलिस टीम ने की जांच शुरू
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गुरुवार को धमाका हुआ। यह धमाका प्रशांत विहार इलाके में हुआ। इससे कुछ दूरी पर ही रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर पिछले दिनों विस्फोट हुआ था। इस बार एक मिठाई की दुकान के पास यह धमाका हुआ। स्थानीय पुलिस की टीम सहित बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड दस्ते को बुलाया गया है। इलाके को घेरकर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। एहतियातन मौके पर फायर विभाग ने चार दमकल वाहनों को भी भेजा गया।
प्रशांत विहार में बंसीवाला स्वीट के पास यह धमाका हुआ है। मौके से सफेद पाउडर बरामद होने की बात सामने आई है। सूचना मिलते ही मौके पर जांच में जुटी पुलिस सूत्रों का कहना है कि जैसा ब्लास्ट सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर हुआ था, कुछ वैसा ही पैटर्न इस ब्लास्ट का भी है। हालांकि लेकिन ये लो इन्टेन्सिटी का ब्लास्ट था। एक शख्स के मामूली रूप से घायल होने की भी बात सामने आ रही है। लेकिन अभी अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
उधर फायर विभाग के मुताबिक ब्लास्ट की यह कॉल 11 बजकर 48 मिनट पर कंट्रोल रूम को मिली। सूचना मिली कि प्रशांत विहार इलाके में बंसी वाला स्वीट के पास तेज ब्लास्ट हुआ है। इसके बाद फायर व पुलिस विभाग मौके पर पहुंची गए। हालांकि घटना की विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है।