शर्मनाक घटना: यात्री ने प्लेन की सीट लात मार&मार कर तोड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला और शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक यात्री उड़ान भर रहे प्लेन की सीट को लात मारकर तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट की है जो ऑस्टिन से लॉस एंजिलेस जा रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री फ्लाइट की सीट पर लगातार लातें मार रहा है लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट उसकी इस हरकत को रोकने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हालांकि अन्य यात्रियों ने इस यात्री की हरकत का विरोध किया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
क्या हुआ फ्लाइट में?
इस घटना का जिक्र करते हुए कैलिफोर्निया के यात्री गिनो गलौफरो ने बताया कि वह अपनी सीट से उठे और देखा कि एक यात्री प्लेन की सीट पर लगातार लातें मार रहा था। फ्लाइट अटेंडेंट दो बार मौके पर आए लेकिन उन्होंने इस यात्री को रोकने की कोशिश नहीं की। इस मौके पर गिनो ने कहा, “मैंने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। फिर मैंने और दो अन्य यात्रियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और उसके हाथ-पैर जिप से बांध दिए और उसे सीट बेल्ट से बांध दिया।” यह घटना तब हुई जब फ्लाइट LAX (लॉस एंजिलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से 40 मिनट की दूरी पर थी। जब प्लेन ने लैंड किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और इस यात्री को गिरफ्तार कर लिया।
यूनाइटेड एयरलाइंस की कार्रवाई
यूनाइटेड एयरलाइंस ने इस घटना पर एक बयान जारी किया और पुष्टि की कि इस यात्री को उनकी एयरलाइन से हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है। एयरलाइंस ने कहा, “16 नवंबर को एक यात्री के आक्रामक व्यवहार के कारण स्थानीय कानून प्रवर्तन को लॉस एंजिलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संपर्क किया गया। हम अपने स्टाफ का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने स्थिति को संभालने में मदद की और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। इस यात्री को भविष्य में यूनाइटेड की सभी उड़ानों से प्रतिबंधित कर दिया गया है।”
कैलिफोर्निया के यात्री की प्रतिक्रिया
वहीं गिनो गलौफरो ने बताया कि यह घटना फ्लाइट में सभी यात्रियों के लिए डरावनी थी। उन्होंने कहा, “यात्री की इस हरकत ने सभी को परेशान किया लेकिन मैं खुश हूं कि हमने मिलकर उसे शांत किया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।” यह घटना न केवल फ्लाइट में यात्रा कर रहे लोगों के लिए चिंता का कारण बनी बल्कि एयरलाइन द्वारा सही समय पर कार्रवाई न करने पर भी सवाल उठाए गए। यूनाइटेड एयरलाइंस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित यात्री को उनके सभी भविष्य के फ्लाइट्स के लिए बैन कर दिया है।