दिल्ली में ED की टीम राजधानी के बिजवासन इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी, तभी हुआ हमला, बड़े अफसर जख्मी
नई दिल्ली
दिल्ली में छापेमारी करने गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला कर दिया गया। घटना में एडिशनल डायरेक्टर स्तर के अधिकारी भी जख्मी हुए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी की टीम राजधानी के बिजवासन इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि मौके पर पांच लोग थे जिनमें से एक भागने में कामयाब रहा। आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई है।
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के सिलसिले में छापेमारी करने पहुंची थी। यह जांच पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी के मामले से संबंधित है। वारदात कापसहेड़ा थानाक्षेत्र में बिजवासन इलाके में हुई। ‘एके फार्म’ नामक फार्म हाउस पर ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। सूत्रों ने बताया कि मामले में आरोपी अशोक शर्मा और उसके भाई ने ईडी टीम पर ने हमला किया। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और स्थिति नियंत्रण में है।
पीटीआई के मुातबिक एक इन्फोर्समेंट ऑफिसर (ईओ) को हमले में मामूली चोट आई है। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई का दावा है कि एडिशनल डायरेक्टर भी जख्मी हुए हैं। हमले के बावजूद टीम ने छापेमारी जारी रखी। सूत्रों के मुताबिक I4C और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट से इनपुट मिलने के बाद छापेमारी की गई थी।
क्यूआर कोड, पार्ट टाइम जॉब जैसे तरीकों से साइबर ठगी और बड़ी संख्या में लोगों को चपत लगाए जाने की जानकारी मिली थी। यह पाया गया कि साइबर अपराधों से हासिल पैसों को 15000 खातों में भेजा गया और डेबिट-क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके निकाला गया। सूत्रों के मुताबिक इस नेटवर्क को कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स चला रहे थे।