शहडोल संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह 397340 वोटो से हुईं विजयी
अनूपपुर
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत शहडोल संसदीय क्षेत्र हेतु संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में आज शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न हुई। मतगणना परिणाम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में शहडोल संसदीय क्षेत्र 12 (अ.ज.जा.) से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह ने 711143 मत तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री फुंदेलाल सिंह मार्काे ने 313803 मत प्राप्त किए। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह ने अपने निकटतम प्रत्याशी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री फुंदेलाल सिंह मार्काे को 397340 मतों से हराया। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफिसर श्री आशीष वशिष्ठ ने विजय की उद्घोषणा कर प्रमाण पत्र वितरण किया।
गौरतलब है कि मतगणना परिणाम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह को कुल 711143 मत तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री फुन्देलाल सिंह मार्काे को कुल 313803 मत प्राप्त हुए। इनके अतिरिक्त गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी श्री अनिल सिंह धुर्वे को 35278, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री धनीराम कोल को 21854, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी श्री समर शाह सिंह गोंड़ को 19883, निर्दलीय प्रत्याशी केशकली बैगा को 10071, निर्दलीय प्रत्याशी श्री गुन्जान सिंह को 7479, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी श्री रविकरण सिंह धुर्वे को 4975, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी श्री अमृत लाल सिंह उईके को 4722, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की प्रत्याशी डॉ. दुर्गावती भरिया को 3444 तथा NOTA को 19361 मत प्राप्त हुए।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर श्री आशीष वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लोकसभा संसदीय क्षेत्र शहडोल 12 (अ.ज.जा.) के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल 2024 को हुए मतदान की मतगणना की प्रक्रिया सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में सम्पन्न हुई। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों श्री शांतनु पी. गोतमारे तथा श्री कुन्दन कुमार ने मतगणना कार्य को अपनी निगरानी में सम्पन्न कराया।
मतगणना के कार्य को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर कोतमा श्री अजीत तिर्की, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी तथा मतगणना कार्मिकों, सुरक्षा कार्मिकों आदि ने उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया।