राज्य
राजस्थान-जयपुर में रिटायर्ड AAO के घर एसीबी के छापे में मिले 90 लाख रुपये
जयपुर.
राजस्थान में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए RSRDC के रिटायर्ड AAO महेश गुप्ता के घर सर्च अभियान चलाया। एसीबी ने ये कार्रवई रिश्वत के मामले में की। जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई में रिटायर्ड AAO महेश गुप्ता के घर से करीब 90 लाख रुपये की रकम बरामद की है। घर अंदर ही नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई है।
महेश गुप्ता के घर से कई प्लाटों के कागजात भी जब्त किए हैं। इसके साथ ही RSRDC के MD के घर भी ACB की टीम पहुंची है। एसीबी ने एक लाख 20 हजार की रिश्वत लेते हुए RSRDC के 2 प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स और एक रिटायर्ड AAO महेश को गुप्ता को पकड़ा है। फिलहाल एसीबी की कार्रवाई अभी भी जारी है।