राजस्थान-उदयपुर में पति ने मोबाइल में अज्ञात नंबर देखकर पत्नी का गला घोंटा
उदयपुर.
जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में एक चालाक पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और वारदात को खुदकुशी दिखाने की नीयत से लाश को गले में रस्सी बांधकर पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने हत्या के चार दिनों के भीतर वारदात का खुलासा किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त धनराज निनामा 25 मई को अपनी पत्नी मांगीदेवी का मोबाइल फोन चैक कर रहा था।
फोन के रिसीव व मिसिंग कॉल में उसे कई नंबर ऐसे मिले जो संदिग्ध दिखाई दिए। धनराज ने जब पत्नी मांगीदेवी से इन नंबरों के बारे में पूछताछ की तो पत्नी ने उसे जवाब देने की बजाय फोन छीनकर अपने कब्जे में ले लिया। उसकी इस हरकत से धनराज का शक यकीन में बदल गया और उसने मांगीदेवी की पिटाई कर दी। पति से मार खाने के बाद मांगीदेवी रात घर से नदारद हो गई और अगले दिन तलाश करने पर सवेरे गांव से कुछ दूर नदी के किनारे बैठी मिली। धनराज ने उस पर रात में किसी पर पुरुष के साथ रहने का आरोप लगाते हुए गुस्से में उसका गला घोंट दिया और उसके मर जाने पर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश के गले में फंदा डालकर पेड़ से लटका दिया। हत्या के दो दिन बाद उसने फलासिया थाने में पत्नी की मिसिंग रिपोर्ट लिखवाई कि 28 मई को मांगीदेवी की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। पत्नी का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करने के बाद भी वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन आखिरकार पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद वह टूट गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया।