राज्य
लाल गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग
रायपुर
प्रदेश में बढ़ती गर्मी के वजह से लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. बुधवार को राजधानी रायपुर के मध्य में स्थित लाल गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई.
जानकरी के मुताबिक, आग लगने के बाद घबराए हुए लोगों ने आनन-फानन में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से बाहर निकलकर खुद को बचाया. आग की लपटे और धुंए का गुबार कई दूर से नजर आ रहा है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर लोगो की भीड़ एकत्रीत हो गई है. आग किस वजह से लगी इसका पता अब तक नहीं लग सका है. वहीं सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है.