राष्ट्रीय
World Cup Final 2023: World Cup ‘final’ में Team India की हार पर Bihar के मंत्री का विवादित बयान, PM Modi को बताया अशुभ
IND vs Australia Final 2023: एक बार फिर से Indian team का World Cup खिताब जीतने का सपना टूट गया है। इस टूर्नामेंट में, Indian team ने शुरूवात से ही अच्छे फॉर्म में थी और 10 लगातार matche जीतकर फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन इस खिताबी मुकाबले में Australia के खिलाफ उसे एक भारी हार का सामना करना पड़ा। यह मैच Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेला गया था और प्रधानमंत्री मोदी ने भी final match देखने के लिए जाने थे। प्रधानमंत्री ने हार का सामना करने के बाद निराश खिलाड़ियों को प्रेरित किया। अब Team India की हार पर राजनीति शुरू हो गई है। Bihar सरकार के श्रम संसाधन मंत्री Surendra Ram ने प्रधानमंत्री Narendra Modi को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है।