राज्य
Politics: कर्नाटक के राजनीति गलियारों में हलचल बरकरार, कांग्रेस का आरोप- आरक्षण को लेकर धोखा दे रही भाजपा
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है। ऐसे में सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर तीखे बयानबाजी करने का एक अवसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा और बोम्मई सरकार ने कल सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दिए गए एक बयान के माध्यम से 27 मार्च 2023 के अपने स्वयं के आरक्षण आदेश पर रोक लगाने का पाप किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण के नाम पर हर किसी को धोखा दे रही है ।