सरकारी स्कूल के बाथरूम में प्राचार्य ने लगवाए कैमरे, विरोध के बाद निकलवाए, SDM तक पहुंचा मामला
उज्जैन संभाग के रतलाम जिले के जावरा में स्थित एक शासकीय स्कूल में प्राचार्य ने स्कूल के बाथरूम में निगरानी रखने की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। जब इसकी जानकारी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता तक पहुंची तो तत्काल इन कैमरों को हटवा दिया गया।
मामला जावरा के शहीद नरेंद्रसिंह चन्द्रावत उच्चतर माध्यमिक मॉडल स्कूल का है। यहां प्राचार्य ने बच्चों के बाथरूम और स्टाफ रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। जिस पर विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने आक्रोश जताया था, मीडिया को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने भी स्कूल प्राचार्य से मिलने का प्रयास किया, लेकिन मीडिया कर्मी इसका विरोध जताते इसके पहले ही प्राचार्य ने तत्काल बाथरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे निकलवा दिए।
बताया जा रहा है कि प्राचार्य ने स्कूल में कुछ दिनों पहले ही कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। इन कैमरों की आवश्यकता क्लासरूम लाइब्रेरी प्लेग्राउंड के साथ ही अन्य स्थानों पर जरूरी हो सकती है, लेकिन प्राचार्य ने सीसीटीवी कैमरे स्टाफ रूम और बाथरूम में भी लगवा दिए थे। क्लासरूम और अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे आखिर क्यों लगाए गए ये बात समझ से परे हैं। इसका जवाब प्राचार्य के पास भी नहीं है।
जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी – एसडीएम
इस मामले में जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है इसकी पूरी विधिवत जांच करवा कर मामले को दिखाया जाएगा और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।