Atiq Ashraf Murder: शूटरों से SIT ने पूछे ये सवाल, अतीक-अशरफ के अस्पताल लाने की खबर कैसे मिली? मिला ये जवाब
माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या के मामले में एसआईटी जांच में जुटी है। एसआईटी की टीम आरोपी शूटरों से पूछताछ में जुटी है। शूटरों से कस्टडी रिमांड के पहले दिन दो राउंड में पूछताछ हुई। वहीं, पुलिस तीनों शूटरों को लेकर रिमांड के दूसरे दिन घटनास्थल कॉल्विन अस्पताल पहुंच सकती है। इसके साथ ही क्राइम सीन रिक्रिएशन भी किया जा सकता है।
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के शूटरों से कस्टडी रिमांड के पहले दिन (बुधवार को) दो राउंड में पूछताछ हुई। हत्या की वजह पूछने पर उन्होंने फिर अपना पुराना बयान दोहराया कि वह नाम कमाना चाहते थे। हालांकि जब उनसे स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम एसआईटी) अफसरों ने पूछा कि वह किसी और को भी चुन सकते थे और उन्होंने अतीक व अशरफ को ही क्यों टारगेट किया, तो तीनों ने चुप्पी साध ली।
कोर्ट के आदेश के बाद दोपहर दो बजे के करीब तीनों शूटरों सनी सिंह, लवलेश तिवारी व अरुण मौर्य को एसआईटी ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया। इसके बाद उन्हें मेडिकल के लिए बेली अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच दफ्तर में ले जाकर पूछताछ शुरू की गई।
सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने शूटरों से सबसे पहले हत्या की वजह की जानकारी लेनी की कोशिश की। पूछा कि आखिर उन्होंने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया। इस पर शूटरों ने एक बार फिर वही बयान दिया कि वह चाहते थे कि जरायम की दुनिया में उनका नाम हो जाए।