इलाहाबाद विवि : प्रोफेसर ने छात्रों के बीच आकर मांगी माफी, वाणिज्य विभाग में छात्र को अपशब्द कहने पर हुआ हंगाम
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के वाणिज्य विभाग में एक छात्र को अपशब्द कहने वाले प्रो. अरुण कुमार को बुधवार को छात्रों के बीच आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। इस मुद्दे पर छात्रों ने काफी हंगामा किया। उन्होंने प्रोफेसर का घेराव किया और पुतला फूंका।
कॉमर्स विभाग के मोनिरबा में एमकॉम प्रथम वर्ष की कक्षा के दौरान प्रो. अरुण कुमार ने एक छात्र को कान पकड़कर खड़े रखा और उसको अपशब्द भी कहे। मंगलवार शाम जब यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो प्रो. अरुण ने एक बयान जारी करते हुए अपने इस कृत्य के लिए बिना शर्त माफी मांगी, लेकिन छात्र चाहते थे कि प्रोफेसर पीड़ित छात्र के सामने आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
बुधवार सुबह इस मसले पर इविवि के छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर का घेराव शुरू कर दिया और मांग करने लगे कि प्रो. अरुण कुमार माफी मांगें, उन्हें इविवि में गठित सभी कमेटियों से हटाया जाए और उनकी प्रोफेसरशिप खत्म की जाए। हंगामा बढ़ने पर मौके पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. हर्ष कुमार भी पहुंच गए।
इसके बाद प्रो. अरुण कुमार छात्रों के बीच पहुंचे और पीड़ित से उन्होंने माफी मांगी। वहीं, दिशा छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ भवन पर पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया और प्रोफेसर की बर्खास्तगी की मांग की।