दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बुधवार को पटियाला पहुंचेंगे और इस मौके पर ये दोनों नेता ‘सीएम दी योगशाला’ प्रोजेक्ट का पंजाब में आगाज करेंगे। इस मौके पर पोलो ग्राउंड के जिम्नेजियम हाल में राज्यस्तरीय समागम होगा। पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि मेडिटेशन, प्राणायाम और योगा अभ्यास के जरिये लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए पहले चरण में पटियाला, अमृतसर, फगवाड़ा और लुधियाना में ‘सीएम दी योगशाला’ बनाई जा रही हैं। बाद में इस प्रोजेक्ट को पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा।
डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि जो लोग अपने गांवों और मोहल्लों में यह योगशाला खुलवाना चाहते हैं, वह हेल्पलाइन नंबर 76694- 00500 पर एक मिस कॉल दे सकते हैं। इसके लिए पंजाब सरकार योगा अध्यापक का मुफ्त प्रबंध करेगी। लोगों को योगा जरूर और रोज करने का खुला न्योता देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों को हंसने की असली वजह दे रहे हैं और सीएम योगशाला भी इसी कड़ी का एक अहम हिस्सा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि श्री गुरु रविदास आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी से 60 नौजवानों को योगा की ट्रेनिंग दी गई है, जिससे वह जोड़ों के दर्द, मधुमेह, बीपी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग्य अभ्यास विधिवत तरीके से करवा सकें। राज्य में 16 आयुर्वेदिक कॉलेजों, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पंजाबी यूनिवर्सिटी, एनआईएस में योगा के कोर्स हैं, इनको साथ जोड़कर 2500 वेलनेस सेंटर और 500 आम आदमी क्लीनिक में भी योगा की क्लासें लगेंगी। इसके अलावा स्कूलों के विद्यार्थियों की मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए योगा करवाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यदि लोगों की प्राथमिक बीमारियों को योगा के साथ ठीक कर दिया जाए तो वह गंभीर बीमारियों से भी बच सकेंगे।
डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि नौजवानों को नशे से बचाने में भी योगा वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए योगा के क्षेत्र में नौकरियों के अहम मौके प्रदान होंगे। इसके बाद डॉ. बलबीर सिंह ने पोलो ग्राउंड के जिम्नेजियम हॉल में राज्यस्तरीय समागम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया।