कटनी शहर को मिली चार सिटी बस की सौगात, विधायक और कलेक्टर ने फीता काटकर हरी झंडी दिखाई
मध्यप्रदेश के कटनी जिले को सिटी बस की सौगात मिली है, जिसे कलेक्टर, विधायक और निगमाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बस कटनी स्टेशन, मिशन चौक, कलेक्ट्रेड, जिला न्यायालय, पिपरौंध, लेकर कुठला क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर चलेगी।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया की जिले को अभी छह सिटी बस की सौगात मिली है, जिसे बढ़ाकर 10 किया जायेगा। हमारी कोशिश है कि आने वाले वक्त में सिटी बस को हर तहसील से जोड़ा जाए।
मनीष पाठक ने बताया कि जिले में चलने वाली सिटी बस पर नगर निगम का नियंत्रण रहेगा। अभी चार बस मिली हैं वहीं, छह सिटी बस और आना है जिले को अमृत योजना के तहत तीन करोड़ की लागत से चार सिटी बस की सौगात मिली है, जो जिले में लगभग 50 किमी दूरी तय करते हुए 18 प्वाइंट कवर करेगी। जिले को मिली सिटी बस से लोगो में बहुत खुशी है और उन्हें बहुत राहत मिलेगी।
जिले में चलने वाली सिटी बस से आमजन में खुशियां रहीं, तो ऑटो चालकों के चहरे पर परेशानियों की लकीरें देखने मिली। उन्होंने कलेक्टर और विधायक से मिलकर अपनी समस्या बताते हुए कहा की सिटी बस चलने से हमारी रोजी रोटी पर संकट मंडरा रहा है।
जिसका निराकरण करते हुए विधायक संदीप जायसवाल ने कहा की कलेक्टर से बात हुई है की सिटी बस को सीमित दूरी में खड़ा किया जाए जगह-जगह न रोका जाए क्योंकि ऑटो वाले लोन, कर्ज लेकर अपना घर चला रहे हैं, इससे उनकी भी समस्या न जाए। सिटी बस का शुभारंभ का कार्यक्रम कटनी मुख्य स्टेशन पर आयोजित हुआ, जहां पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद, विधायक संदीप जायसवाल, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने हरी झंडी दिखाकर सिटी बस को रवाना किया है।