ऑस्कर विजेता फिल्म की निर्माता निर्देशक से मिले पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्कर विजेता फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की निर्माता-निर्देशक गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस से मुलाकात की। पीएम ने ट्वीट कर मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की हैं। उन्होंने लिखा, ‘फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की सिनेमाई प्रतिभा और सफलता ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है और इसकी खूब तारीफ की है। आज इससे जुड़ी शानदार टीम से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत को गौरवान्वित किया है।’
ऑस्कर के साथ आईं नजर
पीएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस ऑस्कर अवॉर्ड पीएम मोदी के हाथ में देती नजर आ रही हैं। गुनीत मोंगा ब्लू कलर की साड़ी में हंसती हुई नजर आ रही हैं। वहीं कार्तिकी गोंसाल्वेस ब्लैक और गोल्डन आउटफिट में नजर आ रही हैं।
इस ओटीटी पर देखें
गौरतलब है कि ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘द बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी’ के तहत 95वें एकेडमी अवार्ड्स 2023 में ऑस्कर जीता। कार्तिकी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म बोमन और बेली की कहानी है, जो रघु नाम के एक घायल हाथी की देखभाल करते हैं। यह शॉर्ट फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
हनी सिंह पर बना रहीं डॉक्यू फिल्म
गुनीत मोंगा के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह हिप हॉप आर्टिस्ट और रैपर यो यो हनी सिंह पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रही हैं। हाल ही में हनी सिंह के जन्मदिन के मौके पर गुनीत मोंगा ने इसकी जानकारी साझा की थी। रैपर की डॉक्यूमेंट्री फिल्म गुनीत मोंगा नेटफ्लिक्स के सहयोग से बनाएंगी।