उत्तर प्रदेशराज्य

मध्यप्रदेश के शिवपुरी से झांसी की ओर बढ़ रहा है पुलिस काफिला, अतीक शाम तक पहुंचेगा प्रयागराज

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पुलिस रवाना हो गई है। अतीक को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है। उसे लेकर पुलिस 1270 किलोमीटर की दूरी करीब 21 घंटे में तय करेगी। पुलिस ने रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है।

थोड़ी देर शिवपुरी में रुका पुलिस काफिला
माफिया अतीक को लेकर आ रही यूपी पुलिस की टीम थोड़ी देर के लिए शिवपुरी रुकी और अब झांसी की ओर बढ़ रही है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक अतीके के खिलाफ अपहरण के एक मामले में कल फैसला सुनाया जाएगा। अतीक समेत सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में शिवपुरी पहुंचा काफिला
अतीक को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान से मध्यप्रदेश में प्रवेश कर गया है। अतीक के साथ पुलिस शिवपुरी पहुंच गई है।

डीजीपी मुख्यालय से हो रही है काफिले की निगरानी
गुजरात के साबरमती जेल से अतीक को लेकर आ रहे पुलिस काफिले की यूपी पुलिस के शीर्ष विभाद द्वारा की जा रही है। बताया गया है कि इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग डीजीपी मुख्यालय की ओर से की जा रही है। आला अफसर ऑपरेशन की एक-एक पल की जानकारी ले रहे हैं।

पुलिस काफिला कोटा हैंगिंग ब्रिज के पार
माफिया अतीक को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला कोटा हैंगिंग ब्रिज से निकल चुका है। कुछ देर के लिए काफिला कोटा में रुका था। उम्मीद की जा रही है है यह काफिला शाम तक प्रयागराज पहुंच जाएगा।

अपने एनकाउंटर की आशंका जता चुका है अतीक
माफिया अतीक गुजरात से यूपी नहीं आना चाहता था। साबरमती जेल से निकलते ही उसने जो कहा था उससे साफ है कि उसे यूपी में अपनी जान का खतरा है। वह काफी पहले ही यूपी में अपने एनकाउंटर की आशंका जता चुका है।

उदयपुर से आगे बढ़ा पुलिस का काफिला
साबरमती जेल से प्रयागराज लाते समय माफिया अतीक अहमद का काफिला राजस्थान के उदयपुर में कुछ देर के लिए रुका था। अतीक को भी उतारा गया था वैन से। उदयपुर में एचपी के पेट्रोल पंप से अब काफिला आगे बढ़ चुका है।

हाईटेक असलहों से लैस जवान सुरक्षा में तैनात
अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत हाइटेक असलहे से लैस 30 जवानों का विशेष दस्ता तैनात किया गया है। इसके अलावा एसटीएफ की दो टीमें इस ऑपरेशन में लगाई गई हैं

उदयपुर बाईपास पर फिर रोका गया काफिला
उदयपुर के बाईपास पर फिर रोका गया अतीक को लेकर आ रहे प्रयागराज पुलिस का काफिला। जानकारी के अनुसार बाईपास पर पेट्रोल पंप के पास इस बार काफिले को रोका गया है।

-सुबह 9:30 बजे के करीब तीन बोलेरो और दो वज्र वाहनों से एसटीएफ और पुलिस की टीम साबरमती जेल पहुंची।
-11ः30 बजे मेडिकल चेकअप कराया गया
-2ः30 बजे तक पांच घंटे में पूरी की गई प्रक्रिया
-5:45 बजे शाम पुलिस टीम ने अतीक अहमद को हिरासत में लेकर जेल से निकाल कर उसे वज्र वाहन में बैठाया।

सुबह नौ बजे के करीब झांसी पहुंच सकता है काफिला
एक अनुमान के मुताबिक सुबह नौ बजे तक काफिला उत्तर प्रदेश के झांसी में पहुंच सकता है। इससे पहले सुबह छह बजे के करीब शिवपुर में काफिला प्रवेश कर सकता है।

कोटा में नहीं दाखिल नहीं होगा काफिला
अतीक को प्रयागराज ले जा रही पुलिस टीम का काफिला उदयपुर के बाद कोटा का रुख नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि उदयपुर के बाद चित्तौड़गढ़ से काफिला तेजी से आगे की ओर बढ़ेगा।

उदयपुर पहुंचने वाला है काफिला
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर में काफिला पहुंचने वाला है। उदयपुर के बाद यह काफिला झांसी पहुंचेगा। झांसी के रास्ते होते हुए अतीक को प्रयागराज लाया जाएगा।

साबरमती से अब तक के सफर में काफिले ने लिया पहला ब्रेक
अतीक के काफिले ने पहला ब्रेक लिया है। साबरमती से सफर शुरू होने के बाद उदयपुर के ऋषभदेव में काफिले को रोका गया है। वॉशरूम के लिए अतीक को भी गाड़ी से उतारा गया। इसके बाद फिर काफिला आगे की ओर बढ़ गया।

करीब 45 मिनट में उदयपुर पहुंचेगा अतीक का काफिला
अतीक का काफिला उदयपुर के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगा। अब से करीब 45 मिनट के बाद अतीक का काफिला उदयपुर में दाखिल होगा। इसके बाद कोटा पहुंचेगा।

राजस्थान में दाखिल हुआ अतीक का काफिला
शाम 5.40 बजे के करीब साबरमती जेल से अतीक को लेकर काफिला रवाना हुआ था। जो अब रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में दाखिल हो गया है। करीब सवा आठ बजे काफिला राजस्थान के डूंगरपुर पहुंचा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button