ईद पर नहीं रिलीज होगी सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’! इस दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म देगी दस्तक
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी सलमान इन दिनों लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज डेट को लेकर काफी कंफ्यूज बना हुआ है, लेकिन फिल्म की को-स्टार और ‘बिग बॉग 13’ फेम शहनाज गिल की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से फिल्म के नए रिलीज डेट का खुलासा हुआ है।
दरअसल, सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का अभी ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है। इससे पहले ही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी बज़ बना हुआ है। फिल्म की रिलीज डेट के साथ-साथ लोग ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
किसी का भाई किसी की जान
फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। बस इतना बताया गया है कि फिल्म अगले महीने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अब तक खबर थी कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज की जाएगी ,लेकिन शहनाज गिल ने फिल्म की रिलीज डेट के संबंध में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म के को-स्टार्स सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल के साथ सॉन्ग ‘जी रहे थे हम’ पर जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। वहीं, उनके इस वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा है कि 30 डे ‘टू किसी का भाई किसी की जान’ यानी इससे यह साफ जाहिर होता है कि सलमान की यह फिल्म ईद के मौके पर अगले महीने 24 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी।