आम आदमी पार्टी ने नियुक्त किए पांच राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, जानें ‘आप’ के नए चेहरों के नाम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में पार्टी ने पांच नए राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त किए हैं।
‘आप’ ने जिन नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है, उनमें सुधीर वघानी, उमेश मकवाना, हेमंत खावा, भूपत भयानी और पंकज सिंह शामिल हैं। पंकज सिंह आप की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। सुधीर वघानी, उमेश मकवाना, हेमंत खावा और भूपत भयानी गुजरात से पार्टी के विधायक हैं।
गौरतलब है कि समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा साल 2011 में सशक्त लोकपाल की मांग को लेकर किए गए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी की वर्तमान में दो राज्यों- दिल्ली और पंजाब में सरकार है। ‘आप’ ने पिछले साल गुजरात में भी पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। इस नई घोषणा के बाद ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस साल मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी बड़ी तैयारी के साथ उतर सकते हैं।