Ghaziabad News: दूल्हा बनने से एक दिन पहले कैब चालक से की थी लूट, साथी समेत गिरफ्तार
गाजियाबाद। निकाह करने के लिए कैब चालक से कार लूटने वाले शातिर को पुलिस ने साथी समेत गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र में दोनों बदमाशों ने पहले ऑनलाइन कैब बुक की और हिंडन नदी पार करते ही चालक से कार रुकवाई और उसे कार से धक्का देकर मोबाइल, नकदी और कार लूट ली।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में मोईन उर्फ मोबीन उर्फ समीर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इनके पास से कार, मोबाइल और नकदी बरामद कर ली है। एसीपी नगर अंशु जैन ने बताया कि पकड़े गए बदमाश विजयनगर सेक्टर-11 निवासी मोईन उर्फ मोबीन उर्फ समीर और प्रताप विहार निवासी आसिफ सैफी हैं।
पूछताछ में इन्होंने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए मोईन ने इंदिरापुरम जाने के लिए नगर कोतवाली क्षेत्र से ऑनलाइन कैब बुक की थी। हिंडन नदी पार करते ही दोनों ने कैब रुकवा ली और चालक को मारने की धमकी देकर नकदी और उसके दोनों मोबाइल लूट लिए।
इसके बाद उसे कार से धक्का देकर कार लेकर दिल्ली की ओर फरार हो गए। वारदात का मास्टरमाइंड मोईन है। एसीपी ने बताया मामले में मुजफ्फरनगर के शाहपुर निवासी रिजवान ने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। रिजवान का कहना है कि लूट की घटना शुक्रवार देर रात हुई। उनके चालक ने उन्हें शुक्रवार देर रात करीब सवा दो बजे लूट की घटना की सूचना दी।
हाथ में लगी थी मेंहदी, निकाह से एक दिन पहले की वारदात
पूछताछ में मोईन ने बताया कि उसने निकाह करने के लिए रुपये की जरूरत थी। निकाह करने के लिए ही उसने वारदात को अंजाम दिया। उसका चार मार्च को प्रेमिका से निकाह होना था।
ऐसे में उसने एक दिन पहले ही अपने मोबाइल से कैब बुक की और साथी के साथ मिलकर नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया। उसे जब पता चला कि पुलिस उसके पीछे लगी है तो वह साथी के साथ फरार हो गया।
पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने ही फोन से कैब बुक की
पूछताछ में पता चला कि मोईन ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने ही मोबाइल से पहले कैब बुक की और एडवांस में ही कैब का खाते से ऑनलाइन भुगतान कर दिया, लेकिन ऐसा करके वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने इसी के आधार पर उसे ट्रेस किया और मुठभेड़ में पकड़ा गया।
18 मुकदमे हैं दर्ज
एसीपी ने बताया कि मोईन के खिलाफ दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग थानों में लूट, मुठभेड़, गैंगस्टर, एनडीपीएस समेत अन्य मामलों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा आसिफ के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।