राज्य

10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए इन क्षेत्रों में नौकरी, ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए कई क्षेत्रों में नौकरियां निकलीं हैं। इन क्षेत्रों में आवेदन किया जा सकता है।

 BRO Recruitment 2023
सीमा सड़क संगठन (BRO ) ने कुल 567 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2022 से ऑफलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अधिसूचना में रेडियो मैकेनिक, ऑपरेटर संचार, एमएसडब्ल्यू सहित अन्य पदों पर रिक्तियों की विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।
 
SSC MTS Recruitment 2023
कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 17 फरवरी 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही सफलता पूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवार 19 फरवरी 2023 तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
 
SSC MTS 2023 Multitasking Staff And Hawaldar Notification
कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के पदों पर बंपर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा (SSC MTS 2023 Notification) के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

 छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी ने 164 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें इंजीनियरिंग कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन ऑफलाइन लिए जाएंगे।
 
OSSSC Nursing Officer Recruitment 2023
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने नर्सिंग ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

 Jobs Results 2023 Live: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए इन क्षेत्रों में निकलीं नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
MCL Jobs 2023: महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए 295 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमसीएल की आधिकारिक वेबसाइट mahanadicoal.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आज 23 जनवरी 2023 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button