जब नॉनवेज के कारण बंद हो गई थी अजय देवगन-संजय दत्त की ये फिल्म, जान हैरान हो जाएंगे
अजय देवगन और संजय दत्त की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर भी आ चुके हैं। हालांकि आज थ्रोबैक थर्सडे में हम आपको दोनों की ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी बन ही नहीं सकी। आइए जानते हैं संजय दत्त, अजय देवगन और मिलन लूथरिया से जुड़ा यह हैरान कर देना वाला किस्सा।
अजय देवगन निर्देशक मिलन लूथरिया की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। रियल लाइफ में दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं। इसी वजह से मिलन अपने दोस्त अजय के साथ एक फिल्म बना रहे थे। इस फिल्म का नाम बीहड़ था। इस फिल्म में अजय के साथ संजय दत्त नजर आने वाले थे। इसका निर्माण कुमार गौरव, बंटी वालिया और बब्बू पचीसिया कर रहे थे। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित थी, जिसमें पुलिस और डकैत की टक्कर दिखाई जानी थी। हालांकि सब कुछ फाइनल होने के बाद बड़े ही अजीबोगरीब वजह से यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई।
अजय देवगन निर्देशक मिलन लूथरिया की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। रियल लाइफ में दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं। इसी वजह से मिलन अपने दोस्त अजय के साथ एक फिल्म बना रहे थे। इस फिल्म का नाम बीहड़ था। इस फिल्म में अजय के साथ संजय दत्त नजर आने वाले थे। इसका निर्माण कुमार गौरव, बंटी वालिया और बब्बू पचीसिया कर रहे थे। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित थी, जिसमें पुलिस और डकैत की टक्कर दिखाई जानी थी। हालांकि सब कुछ फाइनल होने के बाद बड़े ही अजीबोगरीब वजह से यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई।
मिलन इस बात से अनजान थे कि बब्लू के ऑफिस में मांसाहार पूरी तरह से प्रतिबंधित है। लंच करने के दौरान बब्लू वहां पहुंच गए और मांसाहारी भोजन देख भड़क उठे। कहा जाता है कि दोनों के बीच बातचीत काफी ज्यादा बढ़ गई और इस छोटी सी बात पर यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। हालांकि इस किस्से का दोनों ने कभी भी मीडिया से कोई जिक्र नहीं किया।