उत्तर प्रदेश

प्रदेश में 20 से 24 जनवरी के बीच बूंदाबांदी और बारिश की संभावना शीतलहर की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मौसम 20 जनवरी से नए तेवर दिखा सकता है। प्रदेश में 20 से 24 जनवरी के बीच बूंदाबांदी और बारिश की संभावना शीतलहर की चेतावनी  मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, प्रदेश में 20 से 24 जनवरी के बीच कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। ये बारिश धीमी ही होगी या कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान कोहरा जरूर बढ़ सकता है, पर ठंड बहुत ज्यादा नहींप्रदेश में 20 से 24 जनवरी के बीच बूंदाबांदी और बारिश की संभावना शीतलहर की चेतावनी सताएगी।

दूसरी ओर, सोमवार को कानपुर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा 13 जिलों में न्यूनतम पारा पांच डिग्री से नीचे रहा। जिन शहरों में पारा पांच डिग्री से नीचे रहा, उसमें फतेहपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, झांसी, उरई, बरेली, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ शामिल हैं।

प्रदेश के शहरों में जहां न्यूनतम पारा गिरा है, वहीं धूप खिलने से दिन के अधिकतम पारे में थोड़ी सी बढ़त देखी जा रही है। कई जगह ये 16 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस केबीच दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार से पारा धीरे-धीरे फिर चढ़ेगा। कुछ इलाकों में मंगलवार को भी शीतलहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।

पौने तेरह घंटे लेट चारबाग पहुंची जयनगर अमृतसर स्पेशल

कोहरे के चलते विमानों व ट्रेनों का संचालन सोमवार को भी गड़बड़ाया, जिससे पैसेंजरों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। सऊदिया एयरलाइन की जेद्दा से लखनऊ आने वाली उड़ान एसवी890 निरस्त कर दी गई। वहीं रियाद से लखनऊ आने वाली फ्लाईनस की उड़ान संखय एक्सवाइ-333 तीन घंटे देरी से पहुंची।

बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली उड़ान सवा दो घंटे, गोएयर की मुम्बई से लखनऊ की फ्लाइट जी8-397 मुंबई लखनऊ सवा दो घंटे, गोएयर की ही लखनऊ से मुम्बई जाने वाली जी8-396 डेढ़ घंटे, लखनऊ से मुम्बई जाने वाली गोएयर की जी8-307 एक घंटे, मुम्बई से लखनऊ आने वाली गोएयर की जी8-306 डेढ़ घंटे, इंडिगो की लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली 6ई-6552 सवा घंटे, लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली एक घंटे तथा बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली उड़ान एक घंटे लेट रही।

इसी क्रम में गुवाहाटी से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-6552 साठ मिनट तथा लखनऊ से गुवाहाटी जाने वाली 6ई-146 पचास मिनट लेट रही। इसी क्रम में ट्रेनों की लेटलतीफी में 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल पौने तेरह घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची।

14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 10 घंटे, मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस सात घंटे, डॉ. अंबेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस सवा नौ घंटे, कोटा पटना एक्सप्रेस पांच घंटे, चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्टए एसी एक्सप्रेस, अरुणाचल एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे लेट रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button